रायपुर\बिलासपुर\जगदलपुर\कोरबा\सरगुजा:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आईटी की छापामार करवाई चल रही है. प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही बिलासपुर में भी सेंट्रल आईटी की छापामार करवाई चल रही है. बिलासपुर में रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी एनके सूर के आवास में आईटी की छापामार करवाई चल रही है. इस करवाई में आईटी की 6 सदस्यीय टीम पहुंची बिलासपुर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. यहां ग्रीन पार्क कॉलोनी में स्थित रिटायर्ड अफसर के आवास पर आईटी की टीम पहुंची है. दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है. एनके सुर 4 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं. रिटायर्ड होने के दौरान जांजगीर जिले में पदस्थ थे.
जगदलपुर में माइनिंग विभाग में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ जगदलपुर के रामा रेजिडेंसी के नजदीक किराए के मकान पर रह रहे. अफसर के घर दबिश देने पहुंची करीब 3 घंटे से अधिक तक जांच और पूछताछ कर रही टीम ने मीडिया को बाहर ही रोक रखा. सीआरपीएफ जवानों ने उनका मकान घेर रखा था और मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से अफसरों ने इंकार कर दिया.