जगदलपुर के 4 बड़े कारोबारियों के संस्थानों पर इंकम टैक्स का रेड - छापा
आयकर विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह के चार बड़े कारोबारियों के संस्थानों पर मारा छापा.
मारा छापा
जगदलपुर : रायपुर से शहर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह के चार बड़े कारोबारियों के संस्थानों पर छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर आईटी विभाग के कर्मचारियों ने दोपहर में संस्थानों में दबिश दी.
हालांकि छापेमारी के दौरान क्या कुछ जब्त किया गया है.
इनमें सराफा व्यापारी मदनलाल पारख, जयेश संघाणी, मंडी व्यवसायी श्याम सोमानी और राठी बन्धुज के बिल्डिंग बाजार, बिल्ड मार्ट संस्थानों में भी छापेमारी की गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST