छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में इंटरनेट कैफे संचालक गिरफ्तार, रेलवे की फेक आईडी से कर रहा था बुकिंग - जगदलपुर में इंटरनेट कैफे संचालक गिरफ्तार

जगदलपुर में IRCTC की फेक आईडी बनाकर रेलवे प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले इंटरनेट कैफे के संचालक को आरपीएफ ने दबोचा है.इंटरनेट कैफे संचालक रेलवे की आईडी होने के बावजूद नई आईडी जेनरेट करके उसका व्यापारिक लाभ ले रहा था. जिसके कारण रेलवे को लाखों का नुकसान होने लगा.

जगदलपुर में इंटरनेट कैफे संचालक गिरफ्तार
जगदलपुर में इंटरनेट कैफे संचालक गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : जगदलपुर RPF ने IRCTC की फेक आईडी (fake ID of IRCTC) बनाकर रेलवे प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे एक इंटरनेट कैफे के संचालक को धर दबोचा (Internet cafe operator arrested in Jagdalpu) है. कैफे के संचालक ने IRCTC की फेक आईडी बनाकर रेलवे की टिकट का व्यापारिक प्रयोग कर रहा था. आरपीएफ की टीम ने दबिश देकर फर्जी आईडी बनाकर रेल प्रशासन को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कितने की हुई धोखाधड़ी : आरपीएफ के पोस्ट इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि ''उन्होंने मौके से डेढ़ लाख से अधिक की धोखाधड़ी पकड़ने में सफलता हासिल की है, अफसरों ने आरोपी के खिलाफ आरपीएफ की धारा 140 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मौके से उसके कंप्यूटर के हार्डडिस्क को अपने कब्जे में ले लिया (defrauding railway administration in jagdalpur) है.

कैसे की धोखाधड़ी :रेलवे अपने एजेंटों को टिकट बुकिंग के लिए आईडी देता है, ताकि इसके व्यापारिक लेन-देन की देखरेख आसानी से की जाए. इसके अलावा कोई भी एजेंट अन्य आईडी बनाकर टिकट का व्यापारिक प्रयोग नहीं कर सकता .इंटरनेट कैफे के संचालक कबीर गोलछा ने भी IRCTC की दो आईडी ले रखी थी. लेकिन अधिक मुनाफे के चक्कर में उसने फेक आईडी बनाई और उससे टिकट बनाकर इसका व्यापारिक इस्तेमाल करने लगा. जिसकी शिकायत पर आरपीएफ की टीम ने उसके इंररनेट कैफे में दबिश देकर कार्यवाई की.

आरपीएफ ने क्या किया जब्त : अधिकारी के मुताबिक आरपीएफ ने दुकान में दबिश दी और आरोपी के कंप्यूटर के डाटा खंगाले तो उससे सभी फेक आईडी से पूर्व के 67 टिकट में 1 लाख 39 हजार 500 रुपए की गड़बड़ी मिली, इसके साथ ही 12 हजार के टिकट की भी गड़बड़ी मिली, पोस्ट इंचार्ज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अपने सारे गुनाह कबूल कर लिए, जिसके बाद कम्प्यूटर की हार्डडिस्क अपने कब्जे में ले लिया, और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details