जगदलपुर:21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने सुबह योगा किया. शहर के बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन पर योग दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए योगा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.
योग समिति के राज्य प्रभारी डॉ मनोज पाणिग्रही ने योग कराया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए से इसका लाइव प्रसारण भी किया गया. इस मौके पर योग के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए औषधि और घरेलू उपचार की भी जानकारी दी गई.
दरसअल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर साल जगदलपुर में भी बड़ी संख्या में लोग शहर के प्रियदर्शनी स्टेडियम में उपस्थित होकर योगा में भाग लेते हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस साल बस्तर की रिथम संस्था और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने सुबह योगा कर सोशल मीडिया के जरिए से इसका लाइव प्रसारण किया. जिससे सभी योग प्रेमी घर पर ही रहकर अपने परिजनों के साथ योगा का सीधा प्रसारण देखते हुए घरों पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्राणायाम और योग कर सकें.