छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने छीन लिया था सर से पिता का साया...आज बस्तर की बेटी लिपि मेश्राम बनीं मिस इंडिया - लिपि मेश्राम मिस इंडिया बनीं

बस्तर की बेटी लिपि मेश्राम मिस इंडिया बनीं (Bastar daughter Lipi Meshram Miss India ) है. आइए जानते हैं लिपि के संघर्ष की कहानी

Lipi Meshram became Miss India
लिपि मेश्राम बनीं मिस इंडिया

By

Published : Mar 6, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग... ये अपने अंदर प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए है. हालांकि लोग यहां जाने से कतराते हैं. क्योंकि ये संभाग नक्सल प्रभावित है. आये दिन यहां नक्सलियों के आतंक को लोग झेलते हैं. कई बच्चों को यहां के नक्सलियों ने अनाथ कर दिया है. ऐसे बच्चों में कुछ तो बिखर जाते हैं तो कुछ निखर जाते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं बस्तर की उस बेटी की, जिसके सिर से पिता का साया बचपन में ही छीन लिया गया था. नक्सलियों ने बस्तर की इस बेटी के पिता को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया था. जब वो काफी छोटी थी.

लिपि मेश्राम बनीं मिस इंडिया

आज बस्तर की वहीं बेटी मिस इंडिया बनकर देश का नाम रौशन कर रही है. जिले के एक छोटे से गांव में पली लिपि मेश्राम ने हाल ही में गोवा में आयोजित ग्लैमरस स्टूडियो प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीता है. लिपि मेश्राम बस्तर की पहली ऐसे ही युवती हैं, जिसने इतनी कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीता (Bastar daughter Lipi Meshram Miss India ) है. लिपि के पिता साल 2009 में लौंहडीगुड़ा गांव में ही नक्सलियों के हिंसा का शिकार हुए थे, घर के सामने ही नक्सलियों ने उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

लेकिन अपने पिता के सपने को साकार करने और कुछ कर दिखाने की ललक के कारण लिपि मेश्राम ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया और हाल ही में गोवा में आयोजित ग्लैमरस कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में देश भर से आए सारे कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए पहली विजेता बनी.

ऐसे जीता मिस इंडिया का खिताब

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लिपि मेश्राम ने बताया कि, अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए सोच होनी जरूरी है. मैंने भी ऐसा ही एक ख्वाब देखा था. इसे पूरा करने की जी तोड़ मेहनत की. लिपि ने बताया कि, बस्तर के ग्रामीण अंचल से उठकर शहरी माहौल में जाना ही पहले भारी लगा. इसके बाद परिवार और दोस्तों के सहयोग से उनका हौसला बढ़ा और अपना मुकाम पाने को वो भिलाई पहुंची. भिलाई में ग्लैमरस स्टूडियो से जुड़कर अपने ख्वाब को लिपि ने बुनना शुरू किया. सभी का मार्गदर्शन मिला तो ब्यूटी कॉम्पिटिशन में शामिल होने की राह खुली. सलाह लेकर इस राह पर पूरे हिम्मत और लगन से निकल पड़ी. लिपि कहती हैं कि, इस कॉम्पिटिशन में 4 राउंड पास करने के बाद उन्हें गोवा आने का निमंत्रण मिला. गोवा में इस कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ. इसमें 4 दिनों तक इस कॉन्टेस्ट में कई सारी प्रतियोगिता हुई और इसमें एक के बाद एक प्रतियोगी को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने अपनी छाप जजों पर छोड़ी और मिस इंडिया का खिताब जीता.

यह भी पढ़ें:बीजापुर में महिलाओं ने सुरक्षाबलों और डीआरजी के जवानों पर लगाए मारपीट के आरोप

बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं लिपि

लिपि कहती हैं कि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.बस्तर जैसे छोटे से गांव से होने की वजह से उन्हें तवज्जो नहीं मिलती थी. लेकिन परिवार के सपोर्ट के कारण उन्होंने हार नहीं मानी. सभी ब्यूटी कॉम्पिटिशन में उन्होंने हिस्सा लिया.अपनी काबिलियत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया. ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के साथ-साथ लिपि आईएएस की भी तैयारी कर रहीं हैं. यही नहीं सोशल वर्कर के रूप में भी वह काम कर रही हैं. यही वजह है कि, उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्तर का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. लिपि सुपर मॉडल के साथ सिंगर और आर्टिस्ट भी हैं. कई बार लिपि ने जगदलपुर के साथ-साथ बड़े शहरों में भी स्टेज शो करती हैं. अब लिपि हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के फिल्मी दुनिया मे एंट्री के लिए ऑडिशन देना चाहती है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ग्लैमरस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती है. इसके अलावा बॉलीवुड में भी एंट्री लेने की उनकी ख्वाहिश है. लिपि ने बताया कि इस ग्लैमरस ब्यूटी कॉम्पिटिशन में पूरे भारत से 30 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे. सभी अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ के बस्तर से वे अकेली प्रतिभागी रहीं. पहले तो ऐसा लगा कि मुकाबला कठिन होगा पर सभी के आशीर्वाद से अपना बेहतर प्रदर्शन किया और इस कॉम्पिटिशन में अव्वल रहीं.

नक्सलियों ने की थी पिता की हत्या

लिपि की मां का कहना है कि, उस घटना को याद करने से उनकी रूह कांप जाती है. साल 2009 में नक्सलियों ने लिपि के पिता विनय मेश्राम पर झूठे इल्जाम लगाकर घर के सामने ही उन्हें तीन गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से वे पूरी तरह से टूट गईं थी. क्योंकि उस समय लिपि और उसका भाई काफी छोटे थे. जिसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष कर लिपि को पढ़ाया और अपनी लाइफ को बनाने के लिए पूरी आजादी दी. अपने पिता के सपने को भी साकार करने की हिम्मत दी. आखिरकार जब गोवा में आयोजित इस ग्लैमरस स्टूडियो कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया का खिताब जीता तो उनके सारे सपने साकार हो गए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details