छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए हवाई सेवा, इंडिगो फ्लाइट जवानों को लेकर दिल्ली हुई रवाना - मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स

बस्तर में तैनात जवानों को छुट्टी पर घर जाने में सुविधा हो. इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से नक्सलगढ़ के जवानों के लिए विमानन सेवा की शुरुआत की गई है. शनिवार को इंडिगो का विमान जवानों को लेने बस्तर पहुंचा और उन्हें जगदलपुर से लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

Indigo flight arrived first time in Bastar
नक्सलगढ़ में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए हवाई सेवा

By

Published : May 7, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर की धरती पर पहली बार इंडिगो विमान जवानों को लेने जगदलपुर पहुंची. इस दौरान फ्लाइट और जवानों का स्वागत बस्तर वासियों की तरफ से किया गया. बस्तर में तैनात जवानों को छुट्टी पर जाने में सुविधा के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से एक नई पहल की गई है. जिसके तहत पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अब जगदलपुर से सीधे प्लेन में रायपुर और दिल्ली तक जा सकेंगे. इस फ्लाइट में सिर्फ नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवान और अफसर ही यात्रा कर सकेंगे. 7 मई को जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से 78 सीटर इंडिगो फ्लाइट ने बस्तर के 37 जवानों को लेकर दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरी.

नक्सलगढ़ में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए हवाई सेवा

इस सुविधा के बाद नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवान काफी खुश है. इंडिगो विमान सप्ताह में तीन दिन जगदलपुर से रायपुर और दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. जिससे जवानों को मिलने वाली छुट्टी में समय की बचत होगी और जवान आरामदायक सफर कर अपने घर जा सकेंगे.

बस्तर में तैनात जवानों को हवाई सुविधा की सौगात, 7 मई से इंडिगो शुरू करेगी सीधी फ्लाइट

बस्तर में तैनात जवानों ने कहा कि 'केवल जवानों के लिए ही फ्लाइट होने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी. छुट्टी के दिन ही अपने घर पहुंच सकेंगे. उनका सफर भी आरामदायक हो जाएगा. कैंप से जगदलपुर शहर तक पहुंचना और फिर जगदलपुर से रायपुर जाना और उसके बाद ट्रेन से अपने घर जाने के सफर में ही छुट्टी के आधे दिन बीत जाते हैं. अब जगदलपुर से रायपुर और दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हुई है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी'

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details