बस्तर:छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर की धरती पर पहली बार इंडिगो विमान जवानों को लेने जगदलपुर पहुंची. इस दौरान फ्लाइट और जवानों का स्वागत बस्तर वासियों की तरफ से किया गया. बस्तर में तैनात जवानों को छुट्टी पर जाने में सुविधा के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से एक नई पहल की गई है. जिसके तहत पैरामिलिट्री फोर्स के जवान अब जगदलपुर से सीधे प्लेन में रायपुर और दिल्ली तक जा सकेंगे. इस फ्लाइट में सिर्फ नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवान और अफसर ही यात्रा कर सकेंगे. 7 मई को जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से 78 सीटर इंडिगो फ्लाइट ने बस्तर के 37 जवानों को लेकर दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरी.
इस सुविधा के बाद नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवान काफी खुश है. इंडिगो विमान सप्ताह में तीन दिन जगदलपुर से रायपुर और दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी. जिससे जवानों को मिलने वाली छुट्टी में समय की बचत होगी और जवान आरामदायक सफर कर अपने घर जा सकेंगे.