बस्तर:पुलिस हमेशा नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने की अपील करती है. इसी बीच आम जनता के जीवन में शांति लाने और उन्हें भयमुक्त माहौल देने के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में नए साल के अवसर पर पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. पुलिस स्टेशन खोले जाने से ग्रामीणों में खुशी है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर लोगों के हित के लिए नई पहल करना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि 4 नए पुलिस स्टेशन खोले गए हैं. थाने के उद्घाटन से आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सुरक्षा मिलेगी. इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीण अपनी बुनियादी सुविधाओं को बताने थाने तक पहुंच रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जल्द ही आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यहां का विकास हो और मुख्यधारा से भटके लोग समाज से जुड़कर गांव का विकास करें.
नारायणपुर में खोला गया पुलिस स्टेशन
नारायणपुर में नये साल के मौके पर भरंडा में नए थाने का शुभारंभ किया गया है. पुलिस ने ग्रामीणों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. नारायणपुर में अब कुल 14 थाने हो गए हैं. उप पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, एसपी, सुरक्षाबल के जवान और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में नवीन थाना भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया. भरंडा कैंप में थाने के शुभारंभ के अवसर पर नारायणपुर पुलिस ने खेल और सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन किया था. इसमें ग्रामीण अंचल के बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विजेताओं को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया. थाना भरंडा के उद्घाटन कायर्क्रम में क्षेत्र के लगभग पांच सौ ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे. सभी क्षेत्र में नये थाने के खुलने से उत्साहित हैं.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: आईजी सुंदरराज पी ने मालेवाही थाने का किया उद्घाटन
अपराधों को रोकने में मिलेगी सफलता