छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, तीन मोबाइल टावर सील, 12 संचालकों को नोटिस जारी

ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ETV भारत ने अवैध रूप से संचालित हो रहे मोबाइल टावर के खिलाफ प्रमुखता से खबर दिखाया था. कार्रवाई के बाद वार्ड वासियों ने ETV भारत को थैंक्यू बोला है.

तीन मोबाइल टावर सील

By

Published : Aug 10, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. कुछ दिन पहले शहर में बिना परमिशन के लगे मोबाइल टावर्स पर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखायी थी. इसके बाद नींद से जागे निगम के अधिकारियों ने शहर के तीन निजी मोबाइल कंपनियों के टावर को सील करने की कार्रवाई की है. वहीं 12 मोबाइल टावर के संचालकों को नोटिस जारी किया है.

तीन मोबाइल टावर सील

दरसअल, शहर के बलिराम कश्यप वार्ड में बिना परमिशन के लगाए जा रहे मोबाइल टावर का वार्डवासियों ने विरोध किया था, जिसके बाद ETV भारत ने वार्डवासियों के इस नाराजगी और बिना परमिशन लग रहे मोबाइल टावर के खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है.

40 से 50 टावर अवैध रूप से हो रहे थे संचालित
इस कार्रवाई को लेकर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पार्षद ने ETV भारत को धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर में केवल 69 टावरों के परमिशन संचालकों ने लिए हैं, जबकि 120 से अधिक टावर शहर में संचालित हो रहे हैं. इसमें 40 से 50 टावर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. इतना ही नहीं इसका पैसा भी निगम के राजस्व में नहीं जमा किया जा रहा.

पढ़ें : जगदलपुर: अवैध तरीके से लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर, वार्डवासियों ने किया विरोध

टावर संचालकों के साथ मिलीभगत का आरोप
वहीं उप नेता प्रतिपक्ष संग्राम राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के जिम्मेदार अधिकारी इन टावर संचालकों के साथ मिलीभगत कर पैसों का बंदरबांट कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आगामी 13 अगस्त को होने वाले सामान्य सभा में इस मुद्दे को सामान्य रखा जाएगा.

अवैध टावर हटाए जाने के निर्देश
मामले में महापौर जतिन जायसवाल ने कहा कि जांच के दौरान जो अवैध टावर पाए गए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई का गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ संचालकों को नोटिस भी जारी किया गया है, जिससे वो जल्द से जल्द अपने डाक्यूमेंट्स निगम में जमा कर सकें.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details