छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Illegal fertilizer sold in Bastar :राजस्थान से बस्तर में अवैध खाद की बिक्री, ट्रक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - Illegal fertilizer sold in Bastar from Rajasthan

Illegal fertilizer sold in Bastar :राजस्थान से बस्तर में अवैध खाद की बिक्री कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

Sale of illegal fertilizers in Bastar
बस्तर में अवैध खाद की बिक्री

By

Published : Jul 14, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर में राजस्थान से खाद लाकर अवैध बिक्री की जा रही थी. बस्तर पुलिस ने खाद भरे ट्रक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक से 5 लाख रुपए से भी अधिक कीमत की अवैध खाद जब्त किया गया है.

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस:पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में दो शख्स अवैध उर्वरक खाद ला रहे हैं. यह दोनों उस खाद को बेचने की फिराक में हैं. यह ट्रक धनपुंजी गांव के देवड़ा मंदिर रास्ते पर रेलवे क्रासिंग की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस हरकत में आई. पुलिस की एक टीम को तुरंत मुखबिर के बताए लोकेशन के लिए रवाना किया गया.

टीम ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार:पुलिस की टीम ने रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी की और ट्रक को रोका. इसके बाद पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों से पूछताछ की. फिर ट्रक की तलाशी भी ली गई. ट्रक से पोटाश की 297 बोरी और यूरिया की 12 बोरियां बरामद की गई. इस खाद की कीमत करीब 5 लाख 25 हजार है. पुलिस ने दोनों शख्स से उर्वरक खाद के कागजात मांगें लेकिन दोनों ने ठीक से जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध उर्वरक खाद को किसी अज्ञात व्यक्ति ने राजस्थान से आर्डर पर मंगवाया था. पुलिस ने जब्त अवैध उर्वरक खाद के साथ आरोपियों के पास से इंडस्ट्रियल सॉल्ट के नाम से एक बिल भी बरामद किया है. इस अवैध खाद को बेचने के लिए सरकारी बोरियों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. - विकास कुमार, सीएसपी

Bilaspur arpa river: गोबर के बाद अब जलकुंभी से बनेगा खाद, जानिए कैसे ?
Kawardha News: कवर्धा में कृषि विभाग की छापेमारी में 373 बोरी नकली खाद बरामद
Strike of Cooperative Society : हड़ताल पर समिति प्रबंधक, बीज खाद नहीं मिलने से किसान परेशान

न्यायिक हिरासत में आरोपी: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी राजस्थान के निवासी हैं. श्रीनिवास मीना (47) राजस्थान के करौली जिले का निवासी है. शिवलाल (32) हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है.पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 16 चक्का ट्रक, दो मोबाइल और 5 हजार 9 सौ रुपये नगद बरामद किए हैं. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details