छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुरः अवैध फ्लेक्स और होर्डिंग्स से बढ़ी दुर्घटना, नगर निगम पर लगा ये आरोप - illegal banners

शहर के चौक-चौराहों सहित सड़क के बीच बने डिवाइडरों पर नगर निगम के नियमों को ताक पर रख बड़ी संख्या में होर्डिंग्स, फ्लेक्स और झंडे लगाए गए हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Apr 22, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुरः जिले में अवैध रूप से लगे फ्लेक्स और होर्डिंग्स के कारण हादसों की आशंका बढ़ती जा रही है. इसे लेकर नगर निगम की लापरवाही साफतौर पर देखी जा रही है.

शहर के चौक-चौराहों सहित सड़क के बीच बने डिवाइडरों पर नगर निगम के नियमों को ताक पर रख बड़ी संख्या में होर्डिंग्स, फ्लेक्स और झंडे लगाए गए हैं. इसके कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इन होर्डिंग्स की वजह से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है.

लगेगा प्रतिबंध!
दरअसल, शहर में अवैध रूप से लगे इन होर्डिंग्स मालिकों से निगम के अधिकारियों द्वारा पैसे वसूले जाने के आरोप लगते रहे हैं. शिकायत होने के बावजूद अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं. हालांकि महापौर आचार संहिता हटते ही नए नियम लागू कर शहर के डिवाइडर और चौक-चौराहों से होर्डिंग्स, फ्लेक्स और झंडे लगाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details