जगदलपुरः जिले में अवैध रूप से लगे फ्लेक्स और होर्डिंग्स के कारण हादसों की आशंका बढ़ती जा रही है. इसे लेकर नगर निगम की लापरवाही साफतौर पर देखी जा रही है.
जगदलपुरः अवैध फ्लेक्स और होर्डिंग्स से बढ़ी दुर्घटना, नगर निगम पर लगा ये आरोप - illegal banners
शहर के चौक-चौराहों सहित सड़क के बीच बने डिवाइडरों पर नगर निगम के नियमों को ताक पर रख बड़ी संख्या में होर्डिंग्स, फ्लेक्स और झंडे लगाए गए हैं.
शहर के चौक-चौराहों सहित सड़क के बीच बने डिवाइडरों पर नगर निगम के नियमों को ताक पर रख बड़ी संख्या में होर्डिंग्स, फ्लेक्स और झंडे लगाए गए हैं. इसके कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इन होर्डिंग्स की वजह से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है.
लगेगा प्रतिबंध!
दरअसल, शहर में अवैध रूप से लगे इन होर्डिंग्स मालिकों से निगम के अधिकारियों द्वारा पैसे वसूले जाने के आरोप लगते रहे हैं. शिकायत होने के बावजूद अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं. हालांकि महापौर आचार संहिता हटते ही नए नियम लागू कर शहर के डिवाइडर और चौक-चौराहों से होर्डिंग्स, फ्लेक्स और झंडे लगाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं.