जगदलपुर:पिछले चार दशकों से बस्तर में अपनी पैठ जमाए बैठे नक्सलियों (Naxals) पर कोरोना कहर बनकर टूटा है. नक्सली दलम के स्थानीय लीडरों से लेकर बड़े बड़े नक्सली नेता भी कोरोना (Corona) की चपेट में आ रहे हैं. नक्सली संगठन के सेंट्रल कमेटी के कई सदस्य कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. बस्तर पुलिस का दावा है कि तेलंगाना और ओडिशा के साथ-साथ दक्षिण बस्तर और उत्तर बस्तर के कई नक्सली कोरोना संक्रमित है. इलाज के अभाव में नक्सलियों के हालत खराब होते जा रहे हैं. बस्तर पुलिस (Bastar Police) के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से नक्सलियों ने कोरोना को महज एक अफवाह समझा था, उसी ने उनकी की कमर तोड़ कर रख दी है.
बस्तर में नक्सली संगठन कोरोना महामारी को लेकर सावधानी बरतने के बजाय महज इसे सिर्फ एक बीमारी समझ रहे थे. लेकिन कोरोना नक्सलियों के लिए काल बनकर आया. महामारी के चपेट में आने से जहां 12 से 15 बड़े नक्सली लीडरों (Naxal leaders) की मौत हो गई है. वहीं 40 से ज्यादा बड़े नक्सली कमांडर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा कई नक्सलियों ने कोरोना के डर से बस्तर पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. कुछ नक्सली कोरोना संक्रमित होने के बाद बड़े शहरों में अपना इलाज करवाने के फिराक में थे, लेकिन सीधे पुलिस के हाथों पकड़े गए.
हिड़मा समेत कई नक्सलियों के कोरोना की चपेट में होने की जानकारी: IG बस्तर
डेढ़ महीने में 57 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. (Sundarraj P) ने बताया कि विगत डेढ़ महीनों में बस्तर पुलिस के समक्ष 57 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसमें 12 से 15 नक्सली कोरोना संक्रमित पाए गए. जिनका इलाज पुलिस की ओर से किया गया. आईजी का कहना है कि कोरोना के डर से नक्सलियों ने इतनी बड़ी संख्या में सरेंडर किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के चपेट में आने से सेंट्रल कमेटी के बड़े नक्सली लीडर अपनी जान गवां बैठे हैं. जिसमें मुख्य रुप से सेंट्रल कमेटी के सदस्य सोबराय, गंगा, हरीभूषण राव, सरक्का इन चार बड़े नक्सली लीडरों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
नक्सलियों ने स्वीकारी कोरोना से मौत की बात
आईजी का कहना है कि खुद नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने सिर्फ इन चार बड़े लीडरों के नाम उजागर किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि बस्तर के स्थानीय नक्सलियों के साथ-साथ तेलंगाना और ओडिशा के भी कई नक्सली की मौत कोरोना से हुई है. जिनके नाम नक्सलियों ने नहीं बताये हैं.