छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईजी सुंदरराज पी ने किया बस्तर जिले का दौरा - IG Sunderraj P visits bastar

आईजी सुंदरराज पी लॉकडाउन में लोगों को जागरूक करने और कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बस्तर जिले का दौरे पर रहे. इस दौरान आईजी लोगों को जागरूक करते दिखे.

Bastar IG visited the district
बस्तर आईजी ने किया जिले का दौरा

By

Published : Apr 20, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:लॉकडाउन को सफल बनाने और जनता को जागरूक करने के लिए बस्तर के आईजी सुंदरराज पी दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने शहर के एसबीआई चौक पर खड़े होकर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश दी. लॉकडाउन में शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर दिन-रात अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई किया.

बस्तर आईजी ने किया जिले का दौरा

निरीक्षण में निकले बस्तर आईजी ने कहा कि कोरोना महामारी के सेकेंड फेस की गंभीरता को समझते हुए, वे खुद जगदलपुर के अलग-अलग चौक चौराहों और सीमावर्ती इलाकों पर तैनात जवानों के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं, साथ ही कोरोना को फैलने से रोकने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सड़कों पर निकले हुए हैं.

लॉकडाउन लागू करवाने सड़क पर उतरीं गर्भवती डीएसपी

छुट्टी से लौट रहे जवानों का हो रहा कोरोना जांच

आईजी ने बताया कि बस्तर के नक्सल मोर्चो पर तैनात जवान जो छुट्टी से वापस आ रहे हैं. उनका पहले कोरोना जांच किया जा रहा है. 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन अवधि खत्म करने के बाद ही उन्हें ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है. अंदरूनी इलाकों में जो भी जवान सर्चिंग या ऑपरेशन पर निकल रहे हैं, वे ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

आईजी के साथ कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा

आईजी ने बताया कि बस्तर संभाग में 24 घंटे पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके और अनावश्यक घूमने वालों को समझाइश देकर जागरूक किया जा सके. आईजी सुंदरराज पी के साथ बस्तर कलेक्टर और एसपी दीपक झा भी शहर के मुख्य चौक चौराहों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details