जगदलपुर: बीते दिनों बस्तर संभाग में नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया. मंगलवार को बस्तर आईजी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जैसे मिनपा, तर्रेम, धरमावरम, गलगम, पोटाली और कोलेंग जैसी कुल 24 जगहों पर सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं. क्षेत्र की जनता की मांग के अनुसार सड़क, पुल-पुलिया, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है. शासन की इस कार्ययोजना से बीते वर्षों में लगभग 8 हजार वर्ग किलोमीटर में नक्सल संगठन का कब्जा समाप्त किया गया.
आईजी ने कहा कि इस इलाके में रहने वाले स्थानीय जनता को राहत दी गई है. पुलिस प्रभावी रूप से काम करती है तो आने वाले 3 से 4 सालो में बस्तर संभाग से नक्सली संगठन का खात्मा होगा. अपने संगठन के समाप्त होने के डर से सीपीआई (माओवादी) संगठन के महासचिव बसवराजू और उनके लुटेरे दल बौखलाहट में है. निर्दोष आदिवासियों की हत्या कर रहे हैं.
बीजापुर में अलग-अलग स्थानों से दो नक्सली गिरफ्तार
आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि जैसे चीन में 1954 से लेकर 1976 तक सत्ता को काबिज रखने के लिए माओसे-तुंग ने लाखों नागरिकों की निर्भीक हत्या की. वैसी ही दंडकारण्य क्षेत्र में खो रहे जनाधार को फिर से हासिल करने के लिए बसवराजू, सुजाता, हरिभूषण, गणेश उइके, रामचंद्र रेड्डी जैसे नक्सली लगातार प्रयास कर रहे हैं. तेलुगु नेतृत्व द्वारा हिड़मा, पापाराव, देवा, विनोद, मनीला, जगदीश जैसे स्थानीय कैडर्स को इस्तेमाल कर दंडकारण्य क्षेत्र में निर्दोष आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर प्रताड़ित कर रहे हैं.