क्रिकेट वर्ल्डकप 2023: फाइनल मुकाबले को लेकर बस्तर के युवाओं का जोश हाई, भारतीय टीम की जीत का बेसब्री से इंतजार - वर्ल्डकप का फायनल मैच
ICC Cricket World Cup 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले को लेकर बस्तर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यहां के युवा भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहें हैं और फायनल मैच में देश की जीत का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. इस बीच ETV भारत की टीम ने बस्तर के युवाओं से वर्ल्ड कप के फायनल मैच को लेकर बात की है.
जगदलपुर: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्डकप का फायनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले को लेकर बस्तर में भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ETV भारत की टीम ने बस्तर के युवा क्रिकेट प्रेमियों से बातचीत की और वर्ल्डकप फाइनल मैच को लेकर उनकी राय जानी है.
युवाओं को भारतीय टीम की जीत पर है भरोसा: बस्तर में क्रिकेट के प्रति लोगों की रुचि काफी है. बस्तर के युवा खिलाड़ियों को मंच देने के लिए लगातार अलग अलग क्षेत्रों में ड्यूज और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है. जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को रखते हैं. ऐसे ही बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जहां खेल रहे युवा खिलाड़ियों को पूरा भरोसा है कि इस साल का वर्ल्डकप भारतीय टीम ही जीतेगी.
"हमें पूरा विश्वास है कि इस साल का वर्ल्डकप भारत के नाम होगा, क्योंकि इंडिया टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. खासतौर पर इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सुभमन गिल एक अच्छी शुरुआत मैच को दे रहे हैं. जिसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा पारी को संभाल रहे हैं. इसके अलावा मोहम्मद शामी जैसे बेहतरीन गेंदबाज इंडिया टीम में हैं, जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज सभी फुल फॉर्म में चल रहे हैं. निश्चित ही तौर पर भारत को जीत मिलेगी." - युवा खिलाड़ी
भारतीय टीम से खेलने के लिए खुद को कर रहे तैयार: स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के युवा क्रिकेट को लेकर हमेशा उत्सुक रहते हैं. हमेशा अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित करते हैं. ताकि बस्तर के खिलाड़ियों को एक मंच मिल सकें. यहां खिलाड़ी अच्छे से खेलकर राष्ट्रीय लेवल तक भी पहुंचे है. यहां के युवा क्रिकेटर देश के लिए भारतीय टीम से खेलने के लिए खुद को तैयार करने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. कल यानि 19 नवंबर को अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्डकप का फायनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मैच को देखते हुए दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंचकर अभ्यास और रणनीति तैयार कर में जुटी है. पूरे देश के क्रिकेट प्रेमी इस फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं.