जगदलपुर: पुलिस ने सीआरपीएफ कोबरा 204 बटालियन के एक जवान को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जवान का नाम गुरवीर सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. जवान की शादी 6 महीने पहले हुई थी.
गुरवीर सिंह ने तीन दिन पहले ही अपने अधिकारियों को जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की जानकारी पर नगरनार थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जवान से पूछताछ की, पुलिस का कहना है कि, आरोपी जवान से पूछताछ के दौरान आरोपी लगातार गुमराह करता रहा. मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से खुलासा हुआ कि उसने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.