छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी नहीं चाहती थी कि नक्सल क्षेत्र में जाए जवान, पति ने गला दबाकर ले ली जान - गिरफ्तार

पुलिस ने सीआरपीएफ कोबरा 204 बटालियन के एक जवान को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 19, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: पुलिस ने सीआरपीएफ कोबरा 204 बटालियन के एक जवान को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जवान का नाम गुरवीर सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. जवान की शादी 6 महीने पहले हुई थी.

गुरवीर सिंह ने तीन दिन पहले ही अपने अधिकारियों को जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की जानकारी पर नगरनार थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जवान से पूछताछ की, पुलिस का कहना है कि, आरोपी जवान से पूछताछ के दौरान आरोपी लगातार गुमराह करता रहा. मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से खुलासा हुआ कि उसने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.

वीडियो

पुलिस की ओर से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी जवान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 'चुनाव में उसकी ड्यूटी बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र में लगाई गई थी और पत्नी लगातार जवान पर दबाव बना रही थी कि वह अंदरूनी क्षेत्र में ना जाए. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

फिलहाल जवान को हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतिका के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details