जगदलपुर:बस्तर में जिम्मेदार अधिकारियों के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. बस्तर में बीते 4 दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से धान खरीदी केंद्रों पर किसानों का धान पूरी तरह से भीग कर खराब हो चुका है. ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक के लिए धान खरीदी केंद्र पहुंची. इस दौरान देखा गया कि धान खरीदी केंद्रों पर बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें:मैंने नान घोटाले में रमन सिंह और वीणा सिंह को फंसाने से किया इंकार, इसलिए मुझे फंसाया गया-जीपी सिंह
धान खरीद केंद्रों पर व्यवस्था नहीं, जिम्मेदार लापरवाह
बस्तर में बीते 4 दिनों से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे कड़ाके की ठंड भी बस्तर में पड़ रही है. बस्तर में 1 दिसंबर से धान खरीदी की जा रीह है. धान को बचाने के लिए लगातार जिला प्रशासन धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में त्रिपाल की व्यवस्था करने की बात कर रही थी. साथ ही बस्तर दौरे में रहे मंत्री कवासी लखमा ने भी बेमौसम बारिश से धान को बचाने के लिए निर्देश जारी करते हुए धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त संसाधन पहुंचाने की बात कही थी.