छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के पूर्व शहर में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा, बाजार में टूटे नियम - Collector inspected the main markets

बस्तर में लॉकडाउन के ठीक पहले लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. मुख्य बाजारों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कलेक्टर बाजार के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.

huge-crowd-in-main-markets-of-bastar
लॉकडाउन के पूर्व शहर में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा

By

Published : Apr 15, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए गुरुवार शाम 6 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है. 15 अप्रैल शाम 6 से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय कलेक्टर ने लिया है. सप्ताह भर के लिए हो रहे लॉकडाउन को देखते हुए पिछले 2 दिनों से शहरवासी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि खुद व्यापारिक प्रतिष्ठान और थोक राशन दुकानों में भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

लॉकडाउन के पूर्व शहर में बढ़ा संक्रमण फैलने का खतरा

लापरवाही बरत रहे लोग

दरअसल शाम से लॉकडाउन लागू होना था. लॉकडाउन को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों से राशन सामान लेने निकले हुए थे. लेकिन इस दौरान लोग गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं. शहर के संजय मार्केट, गोल बाजार ,गीदम रोड में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा था. राशन दुकानों के साथ-साथ अन्य थोक दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. दुकानों में सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा था, इसके अलावा सब्जी मंडीयो में भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही थी.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

कलेक्टर ने किया मुख्य बाजारों का निरीक्षण

बस्तर कलेक्टर ने गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट का निरीक्षण किया. उनके साथ पूरी प्रशासन की टीम मुख्य बाजार में पहुंची थी. उन्होंने पूरे खाद्य सामग्रियों के थोक दुकानों का निरीक्षण किया. कुछ दुकानों पर जुर्माना की कार्रवाई भी की है. कलेक्टर ने कहा कि शाम से जिले में लॉकडाउन प्रभावशाली रहेगा. लापरवाही बरतने वालों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लॉकडाउन के समय को बढ़ाने की संभावना जताई है. कलेक्टर का कहना है कि हफ्ते भर में अगर मरीजों की संख्या में इजाफा होता है तो निश्चित रूप से लॉकडाउन के समय को बढ़ाया जा सकता है.

रायपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए टूट पड़े कोरोना मरीजों के परिजन

सीमावर्ती इलाके सील

मरीजों की संख्या में इजाफा होने की वजह से बस्तर कलेक्टर ने संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी मेडिकल, पेट्रोल पंप ,दूध विक्रेता की सेवाएं मिलेगी. वहीं जिले के सभी सीमाओं को भी लॉकडाउन की अवधि तक सील किया जा रहा है. ताकि दूसरे राज्यों से लोग बस्तर जिले में प्रवेश ना कर सकें. इसके अलावा कलेक्टर ने वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details