जगदलपुर: बस्तर के नेशनल हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला यात्री और और एक बाइक सवार है.12 से ज्यादा लोग हादसे में घायल हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बीजापुर से आ रही थी यात्री बस(Bus and truck collide in Jagdalpur): बस्तर जिला प्रशासन ने हादसे की पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने कहा कि एक यात्री बस शुक्रवार को बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आ रही थी. जबकि ट्रेलर वाहन जगदलपुर से गीदम की ओर जा रहा था. इस दौरान बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल में दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. यह हादसा इतनी भयानक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बाइक सवार दोनों वाहनों की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसने भी दम तोड़ दिया.
"हम बीजापुर से बस में सवार होकर जगदलपुर के लिए निकले थे. इसी दौरान किलेपाल के पास एक ट्रेलर वाहन का बैलेंस बिगड़ा. उसके बाद ट्रेलर वाहन बस से टकरा गया. इस टक्कर के कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद मेरी मम्मी घायल हो गई. हमे राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है": अमृता तेलम, घायल यात्री