जगदलपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं देश को और शहीदों के परिजनों को आश्वस्त करता हूं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं होगी. शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने इसे और आगे बढ़ा दिया है. हम दो मकाम और आगे बढ़ गए हैं.
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और फोर्स के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक हुई है. मीटिंग में इस लड़ाई की गति किसी भी तरह से कम न हो ये सुझाव अफसरों ने दिया है. इससे पता चलता है कि जवानों का हौसला कम नहीं है. मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि ये लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी. हम इसे अंजाम तक लेकर जाएंगे. अंत में नक्सलवादियों के खिलाफ हमारी विजय निश्चित है. पिछले 5 से 6 साल में जितने कैंप अंदर स्थापित करने थे, उसमें हमें सफलता मिली है. इसी झुंझलाहट में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.
अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, मीटिंग में हुआ मंथन
दो मोर्चों पर करना है काम: शाह
शाह ने कहा कि विकास के मोर्चे पर भी कई सारे कार्य हुए हैं. कोरोना की वजह से थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है. जितने भी सुझाव छत्तीसगढ़ की तरफ से मिले हैं, सभी पर काम किया जा रहा है. आदिवासी इलाकों में विकास के काम को तेज करना और नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को तीव्रता के साथ आगे बढ़ाने के दोनों मोर्चे पर केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही हैं. इस घटना के बाद ये लड़ाई और तेज करेंगे.