Arun Sao On PM Modi Bastar Visit: पीएम मोदी का बस्तर दौरा छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन: अरुण साव - अरुण साव का भूपेश बघेल पर हमला
Arun Sao On PM Modi Bastar Visit पीएम मोदी बस्तर दौरे पर पहुंच रहे हैं. उनके दौरे से पहले पूरा छत्तीसगढ़ भाजपा जगदलपुर में मौजूद हैं. अरुण साव ने बताया ने की पीएम मोदी का बस्तर दौरा शुभ संकेत है. Chhattisgarh News
बस्तर: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है. पीएम के दौरे को देखते हुए भाजपा के सभी बड़े नेता सोमवार को ही जगदलपुर पहुंच गए और लालबाग मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान साव और पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला.
पीएम का दौरा ऐतिहासिक:छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा बस्तर और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. प्रधानमंत्री का नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आना देश और राज्य के लिए शुभ संकेत है. इससे प्रदेश को बड़ा लाभ मिलेगा.
साव ने कांग्रेस भरोसा यात्रा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सफलता से डरी और घबराई हुई कांग्रेस अब भरोसा यात्रा निकाल रही है.पौने पांच साल में कांग्रेस ने जनता का भरोसा तोड़ा है. हर वर्ग की जनता को धोखा दिया, ठगा और लूटा है.छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा खो दिया है. इसलिए कांग्रेस को भरोसा यात्रा निकालनी पड़ रही है.
परिवर्तन महासंकल्प यात्रा कांग्रेस सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोकेगी. प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि कांग्रेस को बोरिया बिस्तर बांधकर घर पर बिठाना है. : अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
चुनाव के समय कांग्रेस को आई नगरनार प्लांट की याद: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की बात कांग्रेस को चुनाव या किसी बड़े नेता के दौरे के समय ही याद आती है. NMDC में प्रोडक्शन शुरू हो गया. हिंदुस्तान का सबसे अच्छा प्रोजेक्ट है. भिलाई के बाद दूसरा एक शहर नगरनार बसने जा रहा है. हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. बैलाडीला के आयरन का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो इसीलिए भाजपा ने कल्पना करके बात की थी. NMDC ने पहला स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ में बनाया. ये बड़ी सफलता रही और काम समय पर पूरा हुआ. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद.
बस्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री रेलवे का विस्तार कर रहे हैं. नेशनल हाइवे का विस्तार कर रहे हैं. और डेवलपमेंट का कार्य हो रहा है.- रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
पीएम मोदी के बस्तर दौरा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: प्रधानमंत्री आज सुबह 10:56 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से सीधे जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे.एयरपोर्ट से जगदलपुर के लालबाग मैदान 11 बजे पहुंचेंगे. 11 बजकर 35 मिनट कर पीएम मोदी सौगात का ऐलान करेंगे. इसके बाद 11.45 से 12.45 तक पीएम भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महा संकल्प रैली में शामिल होंगे. इस सभा में बस्तर संभाग से लगभग डेढ़ लाख लोगों के जुटने की संभावना भाजपा ने जताई है, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी. सभा के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी 12:50 मिनट पर लालबाग से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां से पीएम विशेष विमान से रवाना होंगे.