छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में साल भर बाद शुरू हुई हीराखंड एक्सप्रेस - लॉकडाउन

बस्तर में कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल भर से बंद यात्री ट्रेन सेवा अब बहाल कर दी गई है. जगदलपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन के साथ ही जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस का संचालन भी बुधवार से शुरू कर दिया गया है. करीब 1 साल बाद हीराखंड एक्सप्रेस बुधवार को जगदलपुर पहुंची. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब नियमित रूप से इस ट्रेन का संचालन जगदलपुर से किया जाएगा.

Hirakhand Express started after one year in Bastar
बस्तर में साल भर बाद शुरू हुई हीराखंड एक्सप्रेस

By

Published : Apr 22, 2021, 2:20 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तरः कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल भर से बंद यात्री ट्रेन सेवा जगदलपुर में अब बहाल कर दी गई है. जगदलपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन के साथ ही जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस का संचालन भी बुधवार से शुरू कर दिया गया है. करीब 1 साल बाद हीराखंड एक्सप्रेस बुधवार को जगदलपुर पहुंची. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब नियमित रूप से इस ट्रेन का संचालन जगदलपुर से किया जाएगा. हीराखंड एक्सप्रेस के साथ ही अब 2 यात्री ट्रेनों की सुविधा बस्तर वासियों को मिलने लगी है. हालांकि अन्य 3 यात्री ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया जा सका है. इनको भी शुरू करने की मांग लगातार बस्तरवासी कर रहे हैं.

बस्तर से शुरू हुई हिराखण्ड एक्सप्रेस

दरअसल 23 मार्च 2020 से कोरोनाकाल की वजह से बस्तर में चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों के संचालन में पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. नवंबर माह तक एक भी यात्री ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया था. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार से बस्तर में यात्री ट्रेनों को शुरू करने का निवेदन किया था. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने केवल जगदलपुर से विशाखापट्टनम तक चलने वाली एक यात्री ट्रेन का संचालन शुरू किया. और यह ट्रेन नियमित रूप से चल भी रही है. जिसके बाद अन्य चार ट्रेनों को भी शुरू करने की मांग लगातार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से की जा रही थी. जिला प्रशासन ने भी रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर की ट्रेन चलाए जाने की मांग की थी. आखिरकार बुधवार से एक और यात्री ट्रेन हीराखंड एक्सप्रेस की संचालन की अनुमति मिल गई है. इसका संचालन जगदलपुर से भुवनेश्वर तक की जाएगी.

IMPACT: रेलवे के आइसोलेशन कोच के उपयोग के लिए सांसद-विधायक ने लिखा पत्र

अन्य 4 यात्री ट्रेनों की संचालन की उठ रही मांग

बस्तरवासी अन्य 4 यात्री ट्रेनों को शुरू करने का भी मांग कर रहे हैं. बस्तर में बड़ी संख्या में उड़ीसा राज्य के लोग निवासरत हैं. ऐसे में हीराखंड एक्सप्रेस को शुरू करने से निश्चित रूप से उन्हें फिर से एक बार यात्री ट्रेन सुविधा का फायदा मिल सकेगा. वहीं बस्तरवासियों को भी यात्री ट्रेन सुविधा का लाभ मिल सकेगा. इधर जगदलपुर से चलने वाली अन्य यात्री ट्रेनें, राउलकेला एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस और जगदलपुर विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस का भी संचालन जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि और बस्तरवासी अब भी अन्य ट्रेटों के संचालन के लिए प्रयासरत हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details