जगदलपुर: मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से जगदलपुर में जमकर बारिश हुई है. साथ ही तेज हवाओं के साथ लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. इस दौरान शहर की सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. यह पहला मौका है जब बस्तर में इस तरह जमकर ओलावृष्टि हुई हो.
पहली बार भारी ओलावृष्टि से सड़क पर बिछी बर्फ की चादर लोगों ने उठाया मौसम का लुत्फ
बारिश बंद होने के बाद शहरवासियों ने ओलावृष्टि का जमकर लुत्फ उठाया और थोड़ी देर के लिए ही सही कश्मीर बने बस्तर में जमकर एन्जॉय किया. हालांकि इस दौरान तेज हवा और बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खम्भे भी गिर गए हैं.
आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि
दरअसल दोपहर 12 बजे से ही बस्तर में घने बादल छाए हुए थे और ऐसा लग रहा था कि बस्तर में अचानक आए मौसम की बदलाव की वजह से तेज बारिश हो सकती है. फिर थोड़ी देर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. कुछ देर तक बारिश होने के बाद जमकर ओलावृष्टि हुई और लगभग आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से शहर की पूरी सड़क बर्फ की चादर से बिछ गई.
बस्तर में हुई ओलावृष्टि
कुछ देर के लिए मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बस्तर कश्मीर में तब्दील हो गया हो. सड़कों के चारों तरफ सिर्फ ओले ही ओले नजर आ रहे थे. बारिश थमने के बाद पूरी सड़क बर्फ की चादर से ढक गई. शहरवासियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सालों बाद बस्तर में इस तरह की ओलावृष्टि हुई है.