जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की तरह बस्तर में भी गर्मी का खासा असर देखने को मिल रहा है. बस्तर में भी तेज धूप और तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.
तेज धूप और गर्मी बढ़ने पर जब पारा 35 डिग्री के पार चला जाता था, तो मौसम को ठंडा करने के लिए तेज हवा और बारिश हो जाती थी, लेकिन इस बार पारा 41 डिग्री के पार होने के बावजूद भी न तो बारिश हुई और न ही मौसम ठंड हुआ.
स्कॉर्फ बांधकर निकलने को मजबूर हैं लोग
बस्तर में कई साल बाद इस तरह के मौसम में बदलाव होने से बस्तरवासी खासे परेशान हैं. वहीं दिन में लोग रोजमर्रा के काम के लिए घरों से स्कॉर्फ बांधकर निकलने पर मजबूर हो गए हैं. गर्मी के चलते कामकाज और जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
एक सप्ताह तक रहेगी तेज गर्मी
मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो आने वाले सप्ताह तक बस्तर में मौसम की ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है.