छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक - Health Minister TS Singhdev

Singhdev review meeting जगदलपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा पर जोर देने के निर्देश दिए. (Jagdalpur health samiksha baithak)

Jagdalpur health samiksha baithak
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 16, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बस्तर संभाग में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की. उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा पर जोर देने के साथ ही सभी भर्ती होने वाले मरीजों को आयुष्मान और डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए. जिससे मरीजों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सके. मंत्री ने विभागीय मद के साथ ही अन्य मद से दवा और अन्य सामग्री का क्रय सीजीएमएससी के माध्यम से करने के निर्देश भी दिए. (Jagdalpur health samiksha baithak)

यह भी पढ़ें:जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के बाद क्रेडिट लेने की राजनीति शुरू

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक की समीक्षा: मंत्री सिंहदेव ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत दी जा रही सेवाओं की समीक्षा किया. सभी हाट बाजारों में क्लीनिक संचालन के लिए शेड निर्माण के निर्देश दिए. जिससे विपरीत मौसम में भी मरीजों की चिकित्सा का कार्य बिना किसी बाधा के हो सके. उन्होंने कहा कि क्लीनिक संचालन के लिए स्थान निर्धारित होने से मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी और इसके माध्यम से अधिक लोगों को सेवा दी जा सकेगी.

शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के निर्देश:मंत्री ने शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिशु एवं मातृ मृत्यु के अधिक दर का कारण आमतौर पर माताओं का कुपोषित होना है. माताएं एनीमिया से पीड़ित हों तो शिशु और मातृ मृत्यु की संभावना बढ़ती है. उन्होंने हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने के लिए पोषण आहार पर जोर दिया.

अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि बस्तर अंचल में विपरीत परिस्थितियों के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं, जिसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि चीन जैसे देश में मलेरिया पर नियंत्रण के लिए 30 साल लगे. वहीं बस्तर में लगभग 6 चरणों में ही मलेरिया पर बहुत अधिक नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है. अब इसकी दर मात्र 0.97 रह गई है. उन्होंने वेक्टर जनित अन्य रोग जैसे डेंगू और जापानी इंफेलेटाइटिस के मामलों की भी समीक्षा की.

कोरोना जांच को लेकर कोई कोताही नहीं:मंत्री ने कोरोना की जांच में किसी भी प्रकार की ढील नहीं लाने के लिए भी निर्देशित किया है. प्रति विधानसभा में प्रतिदिन कम से कम 100 लोगों की जांच हो और आरटीपीसीआर के माध्यम से अधिक से अधिक जांच सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने टीबी के मरीजों की पहचान के लिए भी अधिक से अधिक जांच करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही टीबी मरीजों को क्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से राशि प्रदाय करने के निर्देश भी दिए.

अस्पताल की समीक्षा: मंत्री सिंहदेव ने जिला अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी, डायलिसिस आदि की समीक्षा की. उन्होंने सब हेल्थ सेंटर तक हमर लैब के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की सुविधा पहुंचाने की बात भी कही. मंत्री ने इसके पहले डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की. मेडिकल कॉलेज में बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने, मरीजों और उनके परिजनों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार बरतने के निर्देश भी दिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details