सुकमा:बस्तर संभाग के सुकमा जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अंदरूनी इलाकों में पहुंची रही है. यह मेडिकल टीम ग्रामीणों का समय समय पर इलाज कर रही है. स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने से यहां ग्रामीणों की मौत हो जाती है. यही वजह है कि यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर ग्रामीणों का इलाज कर रही है.
ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी:सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंटापाड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. इस टीम ने ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया. गांव के लोगों से बीमारियों को लेकर चर्चा की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इमली पेड़ के नीचे स्वास्थ्य शिविर लगाया. मेडिकल टीम ने सभी ग्रामीणों का इलाज किया और दवाईयां दी.
उपसरपंच ने किया स्वास्थ्य विभाग से संपर्क: गांव के उपसरपंच ने बताया कि गांव की समस्याओं को देखते हुए हमने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में बुलवाया था. जिसके बाद मेडिकल टीम पहुंची. घंटों ग्रामीणों का इलाज किया गया. साथ ही यह भी बताया कि कुछ ग्रामीण महुआ बीनने के लिए खेतों की ओर गए हुए थे. जो धीरे-धीरे शिविर में पहुंचे. आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण शिविर में पहुंचे. जिन्होंने अपना इलाज करवाया.