जगदलपुर:प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे अज्ञात फ्लू को देखते हुए बस्तर में भी स्वास्थ विभाग अलर्ट (Health Department Alert) मोड पर आ गया है. दरअसल अंबिकापुर और कोरबा में इस अज्ञात फ्लू (Unknown flu) की वजह से 100 से अधिक बच्चे संक्रमित हैं. जिसके बाद बस्तर में भी इस बीमारी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. बस्तर में भी डिमरापाल अस्पताल (Dimrapal Hospital), महारानी अस्पताल (Maharani Hospital) और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अलर्ट जारी किया गया है और स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक इस अज्ञात फ्लू से संक्रमित बस्तर में एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.लेकिन स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी दुरुस्त कर रखी है ताकि इस अज्ञात फ्लू से निपटा जा सके
बस्तर में अज्ञात फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद बस्तर प्रशासन अलर्ट
बस्तर कलेक्टर ने बताया कि इस फ्लू से बचने के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाए गए हैं ,वहीं यहां डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी गई है. साथ ही डिमरापाल अस्पताल में बेड ,दवा और डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. कलेक्टर ने दावा किया है कि इस फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त तैयारियां कर ली है. साथ ही डिमरापाल अस्पताल में 12 डॉक्टरों की टीम इसके लिए बनाई गई है. कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल शुरुआत में 30 बेड का चिल्ड्रन वार्ड अलग से तैयार किया गया है, वहीं मरीज की संख्या बढ़ने पर इसे 24 घंटे के अंदर 300 बेड तक बढ़ाया जा सकता है .उन्होंने बताया कि डिमरापाल अस्पताल में कोविड और सामान्य चिल्ड्रन के वार्ड अलग रखे गए हैं ,फिलहाल कोविड वार्ड पूरी तरह से खाली है. वहीं सामान्य वार्ड में भी फ्लू वाले बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था कर दी गई है ,जिससे कि इसका खतरा अन्य बच्चों तक ना पहुंचे. कलेक्टर के मुताबिक, फिलहाल अब तक जिले में इस अज्ञात फ्लू से किसी बच्चे या बड़ों के संक्रमित होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन एहतियाता के तौर पर पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.
'यह फ्लू का मौसम है, सावधान रहें'
इधर फोन पर चर्चा के दौरान चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर नवीन दुल्हानी ने बताया कि यह मौसम ही फ्लू का है. बारिश, धूप और ठंड की आमद की वजह से फ्लू तेजी से फैलते हैं और इससे सबसे पहले बच्चे बीमार पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि निमोनिया, सर्दी, खासी, बुखार इसके लक्षण हैं. कोविडकाल होने की वजह से यह और भी परेशानीदायक परिवारों के लिए बन जाता है. इसलिए लोगों को चाहिए कि वह पैनिक ना हो, फ्लू से लेकर कोविड तक का इलाज संभव है, हर तरह के गंभीर फ्लू के लिए दवा से लेकर व्यवस्था बस्तर के बड़े अस्पतालों में तैयार है