जगदलपुर:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. बस्तर में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जगदलपुर शहर के दो वार्ड के कुछ क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिला प्रशासन के मुताबिक दोनों वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक आमजनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. पुलिस और जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में बैरिकेट्स लगा दिए हैं ताकि संक्रमण को रोका जा सके. फिलहाल जगदलपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 है.
जगदलपुर में फिर कोरोना ने बढ़ाई चिंता यह भी पढ़ें :Corona Third Wave: छत्तीसगढ़ में प्राइमरी तक के सभी स्कूलों का संचालन बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई
सभी आयोजनों पर लगी रोक
कुछ दिनों तक बस्तर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था. लेकिन जांच के सैम्पल लेने के दौरान दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. पुलिस दोनों ही मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर जगदलपुर में प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जगदलपुर में सभी आयोजन, रैली, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल-कूद के आयोजन के साथ जन समुदाय के एक स्थान में एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा है. बस्तर कलेक्टर ने सभी आयोजन स्थलों को आगामी आदेश तक एक तिहाई क्षमता के साथ संचालन करने का आदेश जारी किया है.
कोरोना का कहर
छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को कुल 1058 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. वहीं तीन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. रायपुर में 343, बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89, सुकमा में 46, कोरबा में 73 नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2977 हो गई है.
बस्तर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही कलेक्टर ने दिए निर्देश
- जगदलपुर रेलवे स्टेशन और मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पूर्व का नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा वरना रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में ही कोरोना जांच की जाएगी.रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन में रहना होगा.
- जिले की सीमाओं में स्थापित नाकों में कोरोना जांच के लिए दलों की संख्या बढ़ाए जाएंगे. जिससे वहां आने वाले लोगों की जांच सुनिश्चित की जा सके. वार्डों में तैनात दलों के साथ ही मोबाईल टीम को भी सक्रिय किए जाएंगे.
- दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखने के निर्देश दिए गए.
- कलेक्टर ने जिले में स्थापित कोरोना नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष 07782223122 तथा मोबाईल एप्प बस्तर नोनी को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए.
- कोविड केयर सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी, जिसका संचालन किया जाएगा.
- किशोर - किशोरियों का टीकाकरण तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए.