बस्तर :छ्त्तीसगढ़ में फिर से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने बस्तर जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड बना है. कोरोना वार्ड में हर बिस्तर के पास वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है. इस वार्ड में अलग से पांच बिस्तरों को रिजर्व रखा गया है.
कोरोना को लेकर तैयारियां पूरी : आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की जांच में भी तेजी आ सकती है. इसके लिए वायरोलॉजी लैब एक्टिव कर दिया गया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा सैंपल का परीक्षण आवश्यकता पड़ने पर हो सके.आपको बता दें कि एक बार फिर जवानों मे कोरोना के मामले सामने आए हैं. बस्तर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी जिलों से कोरोना के संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं.पिछली बार बाहर से आने वाले जवानों में संक्रमण सबसे ज्यादा मिला था.ऐसे में कोरोना के संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.