जगदलपुर: बस्तर में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. क्योंकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में छोटी उम्र के लोग ज्यादा प्रभावित होंगे. लिहाजा इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में 30 बिस्तरों का अलग से वार्ड तैयार किया गया है. जहां 15 बेड पीडियाट्रिक एयर कंडीशनर वाले भी होंगे. वहीं इस वार्ड में शिशु रोग विशेषज्ञ (pediatrician) की नियुक्ति के साथ ही स्टाफ नर्स और जूनियर डॉक्टर भी मौजूद होंगे. हालांकि अब तक बस्तर में तीसरी लहर का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन एहतियात के तौर पर अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 अस्पताल में सारी तैयारियां दुरुस्त कर लेने की बात कही है.
बस्तर में तीसरी लहर की दस्तक से पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने एडवांस में तैयारियां कर ली है. दरअसल इस बात की संभावना बताई जा रही है कि, तीसरी लहर आने तक वयस्क लोगों को वैक्सीन लग चुकी होगी. ऐसे में कोरोना वायरस छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले सकता है. यदि ऐसा होता है तो स्वास्थ्य विभाग के लिए ये चिंता की बात होगी. यही वजह है कि डिमरापाल कोविड अस्पताल (Dimrapal covid Hospital) में अभी से तैयारी पूरी की जा रही है. जिससे वायरस के प्रभाव से निपटा जा सके.
बच्चों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड-19 अस्पताल में ही 30 बेड का वार्ड अलग से बच्चों के लिए बनाया गया है. जिसमें संक्रमित पाए जाने वाले बच्चों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए जूनियर डॉक्टर और पीडियाट्रिक्स को मिलाकर 15 से ज्यादा विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 30 वेंटिलेटर है. जबकि 15 ऑक्सीजन वाले बेड बच्चों के लिए बनाए गए हैं. वहीं 6 ICU (intensive care unit), 3 NICU (newborn intensive care unit) की सुविधा भी कोविड अस्पताल में है.
VIDEO: पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों से मिलने कोविड वार्ड पहुंचे सिंहदेव