जगदलपुरः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मसीह समाज ने बस्तरवासियों से वैक्सीनेशन की अपील की है. राज्य सरकार ने एक बार फिर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया है. टीकाकरण को लेकर अब सभी समाज के प्रमुख सामने आ रहे हैं. बस्तर के लोगों से कोरोना टीका लगाने की अपील भी कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को समाज से जुड़े प्रमुख सदस्यों ने समाज के सदस्यों से कोरोना का टीका लगाने की अपील की है.
मसीह समाज के प्रमुख ने टीकाकरण की अपील की
मसीह समाज के संरक्षक जॉन डेनियल ने कहा कि वे कई अन्य रोगों से पीड़ित हैं. बावजूद इसके डॉक्टर से सलाह लेकर उन्होंने वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने बस्तर के सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने की सलाह है. मसीह समाज के संरक्षक ने कहा है कि कोरोना से बचाव में टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है. इसलिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग टीका लगवाकर जिला प्रशासन का सहयोग करें.