बस्तर:नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी (NMDC) स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में प्रभावितों और कांग्रेस पार्टी का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. बीते कुछ दिन पहले ही इस प्लांट के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस के साथ प्रभावित किसानों ने मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था और अब गुरुवार को सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी प्लांट के मुख्य गेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है.
जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर धारा 144 लागू है. इसकी वजह से नियमों का पालन करते हुए हरीश कवासी 3 अन्य सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हरीश कवासी ने यह विरोध प्रदर्शन क्रमिक रूप से जारी रहने की बात कही है.
पढ़ें-जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में निकाली गई मशाल रैली
बस्तर वासियों में काफी आक्रोश
हरीश कवासी ने बताया कि प्लांट के निजीकरण के विरोध में 23 सितंबर से सुकमा जिले से नगरनार स्टील प्लांट तक लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा होनी थी, लेकिन करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह आंदोलन आगामी दिनों में करने की बात कही है. वहीं जिले में धारा 144 लागू होने के चलते हरीश कवासी ने कहा कि प्लांट के निजीकरण के विरोध में सांकेतिक रूप से गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें उनके साथ 3 अन्य सदस्य भी शामिल हैं. हरीश ने आगे कहा कि केंद्र शासन से लगातार मांग करने के बावजूद वह इस प्लांट को उत्पादन शुरू होने से पहले ही निजी हाथों में सौंपने जा रही है, जिससे बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित जनता और पूरे बस्तर वासियों में काफी आक्रोश है.
पढ़ें-प्लांट निजीकरण के विरोध में BJP को छोड़ सभी पदयात्रा में होंगे शामिल- कवासी लखमा