छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NMDC स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में जारी रहेगी हमारी लड़ाई, कर सकते हैं उग्र आंदोलन: हरीश कवासी - protesting against privatization of NMDC Steel Plant

सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी (NMDC) स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में उतर गए हैं. गुरुवार को वे प्लांट के मुख्य गेट परिसर में विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के इस निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की है.

President of Sukma District Panchayat
हरीश कवासी बैठे धरना पर

By

Published : Sep 24, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी (NMDC) स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में प्रभावितों और कांग्रेस पार्टी का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. बीते कुछ दिन पहले ही इस प्लांट के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस के साथ प्रभावित किसानों ने मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था और अब गुरुवार को सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी प्लांट के मुख्य गेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है.

धरने पर बैठे हरीश कवासी

जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर धारा 144 लागू है. इसकी वजह से नियमों का पालन करते हुए हरीश कवासी 3 अन्य सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हरीश कवासी ने यह विरोध प्रदर्शन क्रमिक रूप से जारी रहने की बात कही है.

पढ़ें-जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट निजीकरण के विरोध में निकाली गई मशाल रैली

बस्तर वासियों में काफी आक्रोश

हरीश कवासी ने बताया कि प्लांट के निजीकरण के विरोध में 23 सितंबर से सुकमा जिले से नगरनार स्टील प्लांट तक लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा होनी थी, लेकिन करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह आंदोलन आगामी दिनों में करने की बात कही है. वहीं जिले में धारा 144 लागू होने के चलते हरीश कवासी ने कहा कि प्लांट के निजीकरण के विरोध में सांकेतिक रूप से गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें उनके साथ 3 अन्य सदस्य भी शामिल हैं. हरीश ने आगे कहा कि केंद्र शासन से लगातार मांग करने के बावजूद वह इस प्लांट को उत्पादन शुरू होने से पहले ही निजी हाथों में सौंपने जा रही है, जिससे बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित जनता और पूरे बस्तर वासियों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें-प्लांट निजीकरण के विरोध में BJP को छोड़ सभी पदयात्रा में होंगे शामिल- कवासी लखमा

नौकरी-फायदा दोनों नहीं मिलेगा

हरीश ने आगे कहा कि इस प्लांट के निजीकरण हो जाने से न ही स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और न ही इस प्लांट से ग्रामीणों को कोई फायदा होगा. इस वजह से लगातार मांग की जा रही है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार अपने इस निर्णय को बदल कर एनएमडीसी (NMDC) स्टील प्लांट को सरकारी उपक्रम ही रहने दें.

ये भी पढ़ें-जगदलपुर: NMDC के निजीकरण के खिलाफ मजदूरों ने खोला मोर्चा, MLA ने लगाया छलावा का आरोप

उग्र हो सकता है आंदोलन

हरीश कवासी ने कहा कि यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा और फिर भी केंद्र सरकार अगर उनकी मांग पूरी नहीं करती है, तो वह आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और जब तक केंद्र सरकार इस निजीकरण के फैसले को वापस नहीं ले लेती. तब तक यह आंदोलन जारी रखने की बात हरीश कवासी ने कही है.

ये भी पढ़ें-NMDC प्लांट के निजीकरण का विरोध, सांसद ने कहा- सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details