छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: बदला मौसम का मिजाज़, भारी बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि - बस्तर में झमाझम बारिश

बस्तर में मौसम ने करवट बदल ली है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के बाद दोपहर से ही अचानक तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

hailstorm-with-heavy-rain-in-jagdalpur
जगदलपुर में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

By

Published : Apr 27, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:बस्तर का मौसम सुहाना हो गया है. यहां सुबह से तेज धूप और उमस के बाद दोपहर में अचानक मौसम बदल गया और केज हवाओं के साथ बारिश होने लगी.

बदला मौसम का मिजाज़
जगदलपुर में भारी बारिश

घने बादलों के बीच लगभग 2 घंटे से बारिश और उसके साथ ओलावृष्टि हो रही है. बारिश से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर भी जगह-जगह पानी भर गया है. हालांकि मौसम में आए बदलाव और बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाल कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज़ ऐसा ही बना रहेगा और शाम होते ही ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होगी. बारिश की वजह से लोगों को एक तरफ जहां राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ शहर के बहुत से मार्ग में पानी भर जाने से सड़क पर खड़े वाहन डूब गए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details