बस्तर:बस्तर में कालाबाजारी का यह स्टिंग ऑपरेशन जगदलपुर के संतोषी वार्ड स्थित राशन दुकान का है. जहां सरकारी राधन चावल को प्लास्टिक के बोरी में भरकर ऑटो से कालाबाजारी की जाती है. जब ईटीवी की टीम संतोषी वार्ड में पहुंची, तब आसपास के वार्डवासियों ने जानकारी दिया कि राशन दुकान से प्रतिदिन ऐसे ही ऑटो में भरकर चावल की कालाबाजारी की जाती है. जिसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमनें स्टिंग ऑपरेशन किया.
चावल की कालाबाजारी को किया उजागर: ईटीवी की टीम ने अपने कैमरे में चावल तस्करी की तस्वीर को कैद किया. जैसे चावल भरकर ऑटो निकला, हमारी टीम ने ऑटो का पीछा किया. जिसके बाद राशन दुकान से चावल भरकर 300 मीटर दूर खपाने के लिए सानू राइस मिलर्स में पहुंचाया गया. जिसके बाद हमारी टीम ने सरकारी चावल के कालाबाजारी को उजागर किया है.
राइस मिलर ने किया खुलासा: स्टिंग ऑपरेशन के दौरान राइस मिलर सानू ने बताया कि "उसे यह चावल पीडीएस के दुकान से मिलता है. हालांकि उसने रकम नहीं बताई, लेकिन यह जरूर बताया कि पीडीएस की दुकान के संचालक उन्हें हर महीने 10 हजार किलो चावल बेचता है." दुकान के विक्रेता ने खुद स्वीकार कि शहर में ऐसे 4-5 जगह हैं, जहां पर चावल की बिक्री की जाती है. हालांकि उसने यह बताया कि राशन दुकान में हितग्राहियों से चावल की खरीदी करके उसे आगे अधिक दामों में बेचा जाता है.