जगदलपुर : आंध्रप्रदेश की संस्कृति से लोगों को रुबरु कराने के लिए बीजेपी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा राज्य के भी नेता और समाज के सदस्य शामिल हुए. पूरा कार्यक्रम आंध्रप्रदेश की संस्कृति पर ही आधारित था. इस कार्यक्रम में आए सभी नेता भी पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थे.
डी पुरंदेश्वरी ने दिया तेलुगू में भाषण : एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत किए गए इस कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर के लोग आंध्रप्रदेश की संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को तेलगु में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि ''' देश के हर राज्य के लोग एक दूसरे राज्य की कला और संस्कृति से रूबरू हुए. एक दूसरे को समझे. इसी उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत की शुरुआत की गई है. जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से मिली और अपनी बातें रखी.एक भारत श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य यही है कि हमारे देश में विविधता है, अनेकता में एकता है, उसको आगे लेकर जाना है. "
डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि ''हर एक प्रदेश में दूसरे प्रदेशों के लोग रहते हैं, उनको समझने की कोशिश जरूर करें. जिस प्रदेश में वह रहते हैं, उस प्रदेश के लोगों के साथ मिलजुल कर रहें.एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को साल 2015 में लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य लोगों के बीच बढ़ रहे तनाव को दूर करना है. वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह अखंड भारत के लिए कोशिश की, उसी तरह लोग भी सभी प्रदेशों की संस्कृति समझें और सद्भावना के साथ रहें.''