जगदलपुर :बस्तर में नाबालिग प्रेमी प्रेमिका का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अंजाम मौत की दहलीज तक जा पहुंचा.आशिक ने अपनी प्रेमिका के बात नहीं करने का गुस्सा जानलेवा तरीका अपनाकर उतारा.कभी एक दूसरे के साथ दो नाबालिग जोड़ो ने जीने मरने की कसमें खाई थी. लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई. आखिरकार एक दिन प्रेमिका ने प्रेमी से दूरी बनाकर बात करना बंद कर दिया.जिससे नाराज होकर प्रेमी ने प्रेमिका के साथ खुदकुशी करने की कोशिश की. (Creepy step of minor lover in Jagdalpur)
प्यार में पागल प्रेमी का खतरनाक कदम :नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान उसने प्रेमिका को जंगल घूमने की बात कहकर अपने बाइक में बिठाया और सुनसान जगह पर ले गया. प्रेमिका इस बात से अनजान थी कि उसके साथ क्या होने वाला है. जंगल में सुनसान जगह पहुंचने पर उसने प्रेमिका से विवाद करना शुरु किया. विवाद बढ़ने पर प्रेमी ने पेट्रोल निकालकर प्रेमिका के ऊपर डाला और आग लगा दी. इसके बाद प्रेमी ने भी खुद के शरीर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. (girlfriend burnt alive in Jagdalpur)