छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर में सड़क हादसे में बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव - सड़क हादसे में बच्ची की मौत

जगदलपुर के नगरनार थाना के सामने बुधवार को बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. ग्रामीणों ने थाना के मुंशी पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ऑटो को टक्कर मारने का आरोप लगाया है.

ग्रामीण
ग्रामीण

By

Published : Jul 29, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:नगरनार थाना के सामने बीते बुधवार को सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन थाना के मुंशी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. मुंशी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नगरनार थाना का घेराव किया. इस दौरान थाना प्रभारी और ग्रामीणों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.

ग्रामीणों ने थाना के मुंशी पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ऑटो को टक्कर मारने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं कार चालक थाना मुंशी ने ऑटो वाले की गलती की वजह से हादसा होना बताया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन में भी 'स्ट्रीट डॉग्स' का खौफ, कभी भी बन सकते हैं यात्रियों के लिए खतरा

बुधवार सुबह नगरनार थाना के सामने एक ऑटो कार ने साइड से टक्कर मारी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई और इस ऑटो में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे, जिसमें 2 बच्चे और 2 महिलाएं थी. वहीं ऑटो पलटने से मौके पर ही एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे को गंभीर चोट आई हैं.

जगदलपुर में सड़क हादसे में बच्ची की मौत.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि टक्कर मारने वाली कार नगरनार थाना के मुंशी की है और उसने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ऑटो को टक्कर मारी. जिससे यह हादसा हुआ. ग्रामीणों ने कार चालक मुंशी पर कार्रवाई की मांग की है. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना का घेराव भी किया.

नगरनार थाना के डीएसपी ने बच्ची के परिजन और ग्रामीणों से बातचीत की. वहीं इस दौरान थाना के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया, इधर इस मामले में डीएसपी ने कहा कि बच्ची के परिजनों से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद अगर लापरवाही की बात सामने आती है तो निश्चित तौर पर इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details