जगदलपुर: छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध मादक पदार्थ की तस्करी लगातार जारी है. आज नगरनार पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार (ganja seized in nagarnar ) किया है. आरोपी तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 80 किलोग्राम गांजा सहित एक चार पहिया छोटा हाथी वाहन, एक मोबाइल फोन और 2650 रुपए नगद बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 4 लाख रुपये है.
नगरनार में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख का गांजा जब्त - Jagdalpur crime news
नगरनार पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर 80 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया (Ganja smuggler arrested in Nagarnar) है. जब्त गांजे की कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें:भांग-गांजा का सेवन करने वाले नहीं करते हत्या और रेप: कृष्णमूर्ति बांधी
मुखबिर से मिली थी सूचना:जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि "नगरनार पुलिस को ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे वाहन में अवैध गांजा तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली. जिसके बाद नगरनार थाना ने टीम बनाकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र धनपूंजी में मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक चार पहिया (छोटा हाथी) वाहन में पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करते आरोपी (Ganja smuggler arrested in Nagarnar) को धर दबोचा."
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने यह भी बताया कि "आरोपी ने पूछताछ पर ओडिशा से दिल्ली की ओर गांजा तस्करी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपी सूरज चतुर्वेदी ओंकारनगर थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली का निवासी है. नगरनार पुलिस आरोपी के खिलाफ गांजा एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है."