मामूली विवाद के चलते हत्या जगदलपुर:जिले में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. हालिया मामले में जगदलपुर शहर में दोस्तों के बीच का मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या कि यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बस्तर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
"शहर के पनारा पारा में तीन दोस्त मिलकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच चौथे दोस्त की एंट्री हुई. इसी दौरान अर्जुन बघेल और भरत चौरसिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. भरत चौरसिया ने अपने पास रखे सब्जी काटने के चाकू से अर्जुन पर वार किया. जिसके बाद अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी."-विकास कुमार, CSP जगदलपुर
"जानकारी लगते ही 108 संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल अर्जुन बघेल की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भरत चौरसिया को गिरफ्तार किया."-विकास कुमार, CSP जगदलपुर
- Sukma: सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद
- नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
- Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल जांच के बाद ही आगे का खुलासा हो पाएगा