जगदलपुर:एटीएम में पैसे जमा करने के नाम पर बैंकों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक कंपनी के कस्टोडियन और उनके 2 साथी शामिल हैं.
ये है पूरा मामला
जगदलपुर में सीएमएस कंपनी बैंकों से धनराशि लेकर जगदलपुर के विभिन्न एटीएम में राशि जमा करने का काम करती है. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिद्धार्थ ने बताया कि 'बीते दिन कंपनी ने अपने ही कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर उनकी धर-पकड़ के लिए रवाना किया गया. टीम ने मुख्य आरोपी कंपनी के कस्टोडियन के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.