छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : नकली रत्न थमाकर ठग लिए 7 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला - जगदलपुर में धोखाधड़ी

सराफा कारोबारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Fraud of 7 lakh from merchant
राशि रत्न के नाम पर सराफा व्यापारी से 7 लाख की ठगी

By

Published : Jan 8, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : शहर के एक सराफा व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. राशि रत्न बेचने के बहाने ओडिशा के निवासी ने व्यापारी को 7 लाख रुपए की चपत लगा दी. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नकली रत्न थमाकर ठग लिए 7 लाख रुपए

थाना प्रभारी ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि, 'प्रार्थी सतीश सूर्यवंशी की ओडिशा के नवंरगपूर निवासी विद्या साहू से कुछ महीने पहले जान-पहचान हुई थी. इस दौरान विद्या साहू ने अपने सराफा कारोबार को बंद करने की बात कहते हुए उसके पास मौजूद तीन राशि रत्न को बेचने की बात कही थी, जिसके बाद दोनों के बीच 8 लाख रुपए में राशि रत्न का सौदा हुआ. इसके लिए सतीश सूर्यवंशी ने पहले 4 लाख रुपए एडंवास भी दिए और उसके बाद तीन किश्तों मे कुल 7 लाख रुपए दिए'.

पढ़ें: काली कमाई का कुबेर निकला सहकारी बैंक का सीईओ, EOW की छापेमारी में हुआ खुलासा

नकली निकले रत्न
राशि रत्न को सतीश सूर्यवंशी ने टेस्ट के लिए दिया और वहां तीनों राशि रत्न नकली पाए गए. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी विद्या साहू से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद प्रार्थी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details