जगदलपुर : शहर के एक सराफा व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. राशि रत्न बेचने के बहाने ओडिशा के निवासी ने व्यापारी को 7 लाख रुपए की चपत लगा दी. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि, 'प्रार्थी सतीश सूर्यवंशी की ओडिशा के नवंरगपूर निवासी विद्या साहू से कुछ महीने पहले जान-पहचान हुई थी. इस दौरान विद्या साहू ने अपने सराफा कारोबार को बंद करने की बात कहते हुए उसके पास मौजूद तीन राशि रत्न को बेचने की बात कही थी, जिसके बाद दोनों के बीच 8 लाख रुपए में राशि रत्न का सौदा हुआ. इसके लिए सतीश सूर्यवंशी ने पहले 4 लाख रुपए एडंवास भी दिए और उसके बाद तीन किश्तों मे कुल 7 लाख रुपए दिए'.