टेलिफोनिक फ्रॉड मामले में आरोपी गिरफ्तार जगदलपुर: टेलिफोनिक फ्रॉड मामले में बस्तर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर केयर एजेंट बनकर चेक बुक इश्यू करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में बस्तर पुलिस ने बिहार से चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से मोबाइल, एटीएम कार्ड, प्रिंटर मशीन, एटीएम स्वाइप मशीन, सहित नकद बरामद पुलिस ने किया है.
जगदलपुर ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि "बीते दिनों बस्तर जिले के भानपुरी एसबीआई ब्रांच के खातेदार ने चेक बुक प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर आवेदन किया था. जिसके कुछ दिन बाद फर्जी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर एजेंट बनकर ठगों ने प्रार्थी को फोन किया. फोन के माध्यम से एनीडेस्क एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करवाया और अन्य प्रोसेस के बाद प्रार्थी विजय पांडे के मोबाइल पर खाते से 2 लाख 45 हजार रुपये कटने का मैसेज आया. जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने भानपुरी थाना में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद केस दर्ज करते हुए हैं बस्तर पुलिस ने कार्रवाई शुरु किया है."
यह भी पढ़ें:गार्डन में खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस रेड में पकड़ाए तीन सटोरिए, हिमाचल से जुड़े तार
एसपी ने कहा कि "कॉलिंग डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बस्तर पुलिस को आरोपियों की मौजूदगी बिहार राज्य में दिखी. जिसके बाद बस्तर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन करके कार्रवाई के लिए बिहार रवाना किया गया था. जहां टीम ने बिहार के शेखपुरा, मुंगेर और समस्तीपुर जिला से 4 आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी अखिलानंद सिंह, राजेश कुमार यादव, विकास राज तिवारी और राहुल कुमार ने चेक बुक इश्यू करवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का जुर्म स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है."
जब्त सामग्री:बस्तर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 नग मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 1 लैपटॉप, 12 सिमकार्ड, 2 पैनकार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1 वोटर आईडी, एटीएम स्वाइप मशीन, कलर प्रिंटर व 29 हजार 500 रुपये नगद बरामद किया है.