बस्तर: जिला स्कूल, आश्रम छात्रावास शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन उपवास करने की चेतावनी दी है. कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे अनिश्चितकालीन उपवास पर डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब जिले से धारा 144 हट जाएगी, तब वे आमरण अनशन पर बैठेंगे.
दरअसल चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ 2014 में हुई सीधी भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के जांच प्रतिवेदन की मांग कर रहे हैं, जो उन्हें आज तक नहीं मिल सका है, जिसके चलते उन्होंने अब जांच प्रतिवेदन के लिए अनिश्चितकालीन उपवास करने का मन बना लिया है.
पढ़ें-SPECIAL: बस्तर में कुपोषण की दर में हुई वृद्धि, कोरोना वायरस संक्रमण बना कारण
आज तक जांच प्रतिवेदन सामने नहीं आ सका
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रघुनाथ पाणिग्राही ने बताया कि साल 2014 में आदिमजाति कल्याण विभाग में 849 पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया निकाली गई थी. इसमें विभागीय अधिकारियों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया था. इस मामले के लिए 22 जनवरी 2019 को 2 सदस्यीय जांच टीम का भी गठन किया गया और इस मामले की जांच भी की गई, लेकिन जांच पूरे हुए आज डेढ़ साल बीतने को है, लेकिन अब तक इस मामले का जांच प्रतिवेदन सामने नहीं आ सका है.