बस्तर : प्रदेश की राजधानी रायपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के जगदलपुर धमतरी खंड को फोरलेन में बदलने की स्वीकृति जल्द मिल सकती है. इस पुरानी मांग को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी आंदोलन कर मांग की थी. यह सड़क बस्तर के लिए प्रमुख आर्थिक मार्ग है और इसके चौड़ीकरण से व्यापार व्यवसाय में तेजी आएगी. साथ ही साथ लोगों का समय भी बचेगा.साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा (Fourlane road plan from Bastar to Raipur) मिलेगा.
गौरतलब है कि रायपुर से धमतरी के बीच 85 किलोमीटर के हिस्से में पहले ही फोरलेन निर्माण का काम चल रहा (four phases road work from Dhamtari to Jagdalpur) है. जिसका काफी काम पूरा हो चुका है. अब जल्द ही धमतरी से जगदलपुर तक का काम पूरा हो सकेगा. इस आशय का पत्र प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ने रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखा है. इसमें एनएच टू लेन सोल्डर निर्माण भारतीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय लोक निर्माण विभाग के एनएच संभाग के जरिए 4 चरणों में करने को कहा गया है.