जगदलपुर: बस्तर में एक व्यक्ति को चार लोगों ने जबरन पकड़कर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर सहज ही कोई यह अंदेशा लगा सकता है कि एक व्यक्ति को पकड़कर चार लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उस युवक को इस बात का डर था कि वैक्सीनेशन के बाद उसकी मौत हो जाएगी, इसलिए वह वैक्सीन लेने से डर रहा था. दरअसल स्वास्थ्य विभाग इन दिनों शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेश का अभियान चला रहा है. इसी क्रम में विभागीय टीम जगदलपुर के नगरनार पहुंची थी.
चार लोगों ने पकड़कर लगवा दी कोरोना वैक्सीन यह भी पढ़ें:डायरिया से एक और महिला ने तोड़ा दम, सात पहुंची मरने वालों की संख्या
आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आज भी वैक्सीन के प्रति लोगों में है भ्रम
यह वीडियो बस्तर जिले के नगरनार क्षेत्र का है. बुधरू नाग नामक युवक को ग्रामीण कई बार वैक्सीन लगवाने के लिए समझा चुके थे, लेकिन वह इसके लिए मान ही नहीं रहा था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर वैक्सीन लगाई. गौरतलब है कि बस्तर में अभी भी ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर भय व्याप्त है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर के ग्रामीणों में डर बना हुआ है कि लोग अगर कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे तो इससे उनकी मौत हो सकती है. इसके अलावा कई तरह की गंभीर बीमारी भी उन्हें हो सकती है. ऐसे में ग्रामीण वैक्सीन लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन भी बस्तर जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण को संपन्न कराने के लिए जिले के सभी ग्रामीण अंचलों में पहुंच रही है और ग्रामीणों को वैक्सीन लगा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ रहा है, ये वाकया भी इनमें से एक है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
बस्तर में अब तक दोनों डोज मिलाकर महज 45 प्रतिशत ही टीकाकरण
फिलहाल अब तक पूरे जिले में दोनों डोज मिलाकर 45 प्रतिशत ही टीकाकरण पूरा हो सका है. वहीं अभी भी 55 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाना शेष है. यह प्रतिशत ग्रामीण अंचलों का है, जहां अभी भी हजारों ग्रामीणों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज तक नहीं लगाया है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी बस्तर में डर (Omicron threat in Bastar) बना हुआ है. जबकि स्वास्थ्य विभाग नए वैरिएंट के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिले भर के गांव में अपनी टीम भेज रहा है.