जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. बर्तन व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों शहर के कुम्हारपारा के रहने वाले बर्तन व्यापारी संतोष जैन की लाश तोकापाल ब्लॉक के रायकोट इलाके में मिली थी. पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए लगातार इस मामले की छानबीन में लगी हुई थी.
पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार, 4 मोबाइल फोन, बिजली का तार और फिरौती की रकम में से 2 लाख 83 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन्होंने पैसे के लालच में आकर बर्तन व्यापारी का अपहरण और पकड़े जाने की डर से उसकी हत्या करने की बात कबूल की है.
सोना खपाने की बात कह कर मृतक को बुलाया था
बस्तर एएसपी ओमप्रकाश शर्मा ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों में से उमेश यादव और उसके अन्य 3 साथी पहले से ही संतोष जैन से परिचित थे. उमेश यादव ने संतोष जैन को 24 अक्टूबर को फोन कर उसके पास 2 किलो सोना होने की बात कहते हुए और इसे खपाने के लिए झांसा देते हुए संतोष जैन को अपने पास बुलाया. क्योंकि संतोष जैन उमेश यादव का पूर्व से ही परिचित था. ऐसे में संतोष जैन वहां पहुंच गया और उमेश यादव के साथ वहाँ पहले से ही मौजूद अन्य तीन ने उसका अपहरण कर लिया.
फिरौती लेने के बाद भी नहीं छोड़ा
एएसपी ने बताया कि शहर से लगे नियानार इलाके में एक सूनसान मकान में संतोष जैन को अपने कैद में रखा और उसके परिवार वालों से अपरहण करने की बात कहते हुए 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की. जिसके बाद परिजनों ने 25 अक्टूबर को आरोपियों के बताए गए तय स्थान पर 5 लाख रुपए भी ड्राइवर के हाथों भिजवा दिए, लेकिन आरोपियों ने संतोष जैन को नहीं छोड़ा, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में संतोष जैन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उनके अपरहण की बात बताई.