जगदलपुर:जगदलपुर जिले की अलग-अलग जगहों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में वन अमला और पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 6.2 किलो तेंदुए और दंतेवाड़ा में चार कछुए कुल मिलाकर करीब 19 किलो खाल व तेंदुए के नाखून बरामद किये हैं. वहीं पांचों तस्कर वन्यजीवों के अवशेषों को जगदलपुर में बेचने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें:रायपुर में शादी समारोह में चाकूबाजी: दूल्हे समेत रिश्तेदारों को मारा चाकू, परिजनों ने थाने का घेराव किया
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए टीम रवाना हुई. जगदलपुर में हाता ग्राउंड के नजदीक दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया. उसके पास एक प्लास्टिक के बैग में कुछ भरा हुआ था. उन्हें रोका गया, लेकिन वे इसका विरोध करने लगे और भागने की फिराक में थे. तभी संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया.
वन्यजीवों के अवशेष बरामद
संयुक्त टीम का नेतृत्व देवेंद्र सिंह वर्मा, रेंजर जगदलपुर ने किया. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जगदलपुर परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां उससे अलग-अलग और भी सूचनाएं प्राप्त हुईं. उन सूचनाओं पर संयुक्त टीम ने 11 फरवरी और 12 फरवरी को लगातार 4 छापेमारी की. जिसमें दूसरी छापेमारी में करीब 6.9 केजी पेंगलीन स्केल और तीसरी छापेमारी में 6 तेंदुए के नाखून तीनों जगदलपुर में बरामद किये गए.
पांचों आरोपियों को जगदलपुर परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया
इसके अलावा चौथी कार्रवाई के दौरान दंतेवाड़ा में 4 स्टार कछुआ, कुल मिलाकर करीब 19 किलो पैंगोलिन स्केल और 6 तेंदुए के नाखून बरामद किये गए. साथ ही एक बोलेरो और दो बाइक भी जब्त किये गए. आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्रवाई की गई.