बस्तर:बस्तर में एक आदिवासी महिला बस्तर संभाग के लोगों के लिए एक मिसाल (first tribal woman mechanic of Bastar division) बनी हुई है. वह गांव के युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी हैं. आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ इस महिला ने बेहद कम उम्र में कुछ करने की ठानी और आज संभाग की एकलौती महिला बाइक मैकेनिक है. इस महिला ने खुद के दम पर न सिर्फ बाइक रिपेयरिंग और ऑटो पार्ट्स की शॉप खोला बल्कि अपने साथ कुछ युवतियों को बाइक रिपेयरिंग की ट्रेनिंग भी देती है.
बस्तर संभाग की पहली आदिवासी महिला मैकेनिक बनी बस्तरवासियों के लिए मिसाल - हेमवती नाग
बस्तर के बकावंड ब्लॉक के रेटावंड गांव की रहने वाली हेमवती नाग युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गईं हैं. हेमवती नाग की बाइक रिपेयरिंग शॉप की जमकर तारीफ हो रही है.
बस्तर संभाग की पहली आदिवासी महिला मैकेनिक
यह भी पढ़ें:बस्तर दशहरा पर्व 2022: विशालकाय रथ निर्माण के लिए ऐसे आती है लकड़ियां
"ठान लो, तो कोई काम असंभव नहीं": हेमवती नाग ने बताया कि "शुरुआत से लोग कहते थे कि बाइक ठीक करना आसान नहीं है. इसमें काफी मेहनत और ताकत लगती है. तुम नहीं कर पाओगी. लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर अपने काम में जुट जाती थी. अब लोगों ने रोकना टोकना ही बंद कर दिया है."
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST