जगदलपुर : बस्तर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 24 वर्षीय एक छात्र बीते दिनों दिल्ली से जगदलपुर पहुंचा था. बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि 24 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को जगदलपुर के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. छात्र राजस्थान के सीकर जिले में पढ़ाई कर रहा था.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 362 पहुंच गई है. इनमें से 283 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी.