छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप - जगदलपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन कई जिलों में पहुंच गई है. लंबे इंतजार के बाद बस्तर में भी देर रात कोरोना वैक्सीन (कोविशिल्ड) पहुंच चुकी है. बस्तरवासियों में खुशी का माहौल है. वैक्सीन की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच जगदलपुर पहुंची. 16 से वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी.

first-consignment-of-covishield-corona-vaccine-reached-in-jagdalpur
जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप

By

Published : Jan 14, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: लंबे इंतजार के बाद बस्तर में भी देर रात कोरोना वैक्सीन (कोविशिल्ड) पहुंच चुकी है. वैक्सीन के लिए बस्तरवासियों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. देर रात करीब 3 बजे बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच जगदलपुर के महारानी अस्पताल वैक्सीन पहुंची.

जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप

पढ़ें: कोविशील्ड वैक्सीन: 40 लाख स्टोरेज क्षमता के साथ तैयार है बस्तर

वैक्सिनेशन की तैयारियां लगभग पूरी

बस्तर संभाग के 4 जिले सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के लिए वैक्सीन जगदलपुर के महारानी अस्पताल के वैक्सीन स्टोर में रखी गई. जहां से सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ इन जिलों से आए स्वास्थकर्मियों के साथ भेज दिया गया है.

16 जनवरी को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई है. जिले में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर्स में वैक्सिनेशन का ड्राय रन कर लिया गया है. साथ ही उन सभी लोग जिनको पहले चरण में टीका लगाया जाएगा, उनके नामों की सूची तैयार कर उनके नाम रजिस्टर कर लिए गए हैं.

लंबे इंतजार के बाद जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड' की पहली खेप

पढ़ें: 3940 कोरोना वैक्सीन पहुंची गरियाबंद, 16 से होगा टीकाकरण

16 जनवरी से वैक्सिनेशन

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के तहत पहले सेंटर में पहुंचे हितग्राहियों का आईडी रजिस्ट्रेशन चेक किया जाएगा. इसके बाद वे वैक्सीनेशन रूम पहुंचेंगे. जहां हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद लगभग 30 मिनट तक हितग्राहियों को निगरानी कक्ष में रखा जाएगा. जहां वैक्सीन का साइड इफेक्ट या किसी तहत की परेशानी होने पर उसका इलाज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले ये वैक्सीन स्वास्थकर्मी, डॉक्टर्स, स्टॉफ और महिला बाल विकास विभाग के कर्मी जैसे कोरोना वारियर्स को लगाया जाएगा.

जगदलपुर पहुंची 'कोविशिल्ड'

मांग से कम पहुंची है वैक्सीन

बस्तर जिले के लिए कुल 5540 वैक्सीन, दंतेवाड़ा के लिए 3620, सुकमा के लिए 2300 और बीजापुर जिले के लिए 2200 वैक्सीन पहुंची है. हालांकि जिस हिसाब से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन की मांग की थी, उसके हिसाब से काफी कम वैक्सीन बस्तर पहुंची है. अधिकारियों का कहना है कि अब धीरे-धीरे वैक्सीन पहुंचने का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं इस वैक्सीन को वैक्सीन भंडार के कोल्ड चेन में सुरक्षित तरीके से रखा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details