छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में दीपावली पर सज गया पटाखों का बाजार - बस्तर में दीपावली पर सज गया पटाखों का बाजार

दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी बस्तर में जोरों से चल रही है. हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाने के लिए बस्तरवासी जुट चुके हैं. वहीं बस्तर में कई बाजारों में पटाखा की दुकान सज गया है.

बस्तर में पटाखों की दुकान सजा
बस्तर में पटाखों की दुकान सजा

By

Published : Oct 23, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:कोरोना काल के बाद धूमधाम से दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी बस्तर में जोरों से चल रही है. हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाने के लिए बस्तरवासी जुट चुके हैं. शहर के सभी कपड़े मार्केट के साथ ही पटाखा मार्केट पूरी तरह से सजकर तैयार चुका है. भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर जगदलपुर शहर के बीच लाल बाग मैदान में नगर निगम ने पटाखा दुकान लगाने की अनुमति व्यापारियों को दे दी गई है. जिसके बाद दुकानदारों ने इस मैदान में अपना दुकान सजाया है.

यह भी पढ़ें:हिमाचाल विधानसभा चुनाव 2022: सीएम बघेल बनाए गए कांग्रेस के स्टार प्रचारक

महंगाई की मार, पटाखा की दुकान फीकी:दुकानदार नितेश ठाकुर का कहना है कि बीते दो-तीन सालों से लगातार पटाखे के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि अब बस्तरवासी पटाखा खरीदने में पिछड़ते जा रहे हैं. पूरा मार्केट तो जरूर सजकर तैयार हो चुका है. लेकिन महंगाई की मार की वजह से त्योहार में खलल देखने को मिल रही है. फटाखा मार्केट ठंडा पड़ रहा है.

बस्तर में दीपावली पर सज गया पटाखों का बाजार


दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी:वही खरीदारी करने पहुंचे बस्तरवासी रितेश तिवारी का कहना है कि इस साल दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी चल रही है. हालांकि महंगाई लगातार बढ़ रही है. लेकिन दीपावली त्योहार देश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार होने की वजह से लोग मैनेज करके अपने लिए जरूरतों की सामानों का खरीदी कर रहे हैं. बस्तर में महंगाई की मार सभी क्षेत्र में जरूर देखने को मिल रही है. लेकिन कोरोना काल के बाद हर्ष उल्लास के साथ दीपावली त्योहार मनाने की तैयारी बस्तरवासियों में देखने को मिल रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details